मैक्स इंडिया (Max India) ने लिया सहायक कंपनी में पूरी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय
सहायक कंपनी में हिस्सेदारी बेचने की घोषणा से मैक्स इंडिया (Max India) का शेयर दबाव में है।
मैक्स इंडिया ने गुरुवार को ऐलान किया कि इसने अपनी सहायक कंपनी फार्मैक्स कॉर्पोरेशन (Pharmax Corporation) में अपनी पूरी 85.17% हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है।
मैक्स इंडिया फार्मैक्स कॉर्पोरेशन में अपना पूरा हिस्सा मैक्स एस्टेट्स (Max Estates) को बेचेगी, जो मैक्स वेंचर्स (Max Ventures) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। बता दें कि मैक्स वेंचर्स मैक्स ग्रुप (Max Group) की एक इकाई और मैक्स इंडिया की साथी कंपनी है।
मैक्स इंडिया ने फार्मैक्स कॉर्पोरेशन में पूरी हिस्सेदारी का सौदा 61.0 करोड़ रुपये में किया है। हालाँकि इस खबर के बाद आज कंपनी का शेयर दबाव में है।
बीएसई में मैक्स इंडिया का शेयर 69.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गिरावट के साथ 68.55 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 1.05 रुपये या 1.52% की कमजोरी के साथ 68.05 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर मैक्स इंडिया की बाजार पूँजी 1,828.27 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 95.20 रुपये और निचला स्तर 55.00 रुपये रहा है।
Best Share Market News, Click Here To Get More News - Share Market tips, for 2 Days Free Trial give a missed call @9644405057 and Get Share Market Services.
Comments
Post a Comment