कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने निदेशक मंडल ने लिया बड़ा फैसला
गुरुवार को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के निदेशक मंडल की एक अधिकृत समिति की बैठक हुई।
बैठक में समिति ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,500 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दे दी। इससे कोटक महिंद्रा बैंक को 150 करोड़ रुपये की पूँजी हासिल हुई है।
योग्य निवेशकों को आवंटित किये गये डिबेंचरों पर 8.25% की कूपन दर और इनकी अवधि 7 वर्ष 1 महीना यानी कुल 85 महीनों की है।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,338.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,354.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका शिखर भी है।
करीब सवा 10 बजे कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 6.95 रुपये या 0.52% की बढ़ोतरी के साथ 1,345.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार पूँजी 2,56,745.06 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,424.00 रुपये और निचला स्तर 1,002.30 रुपये रहा है।
2003 में शुरू हुए कोटक महिंद्रा बैंक पहले एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) (कोटक महिंद्रा फाइनेंस) थी। मगर 16 साल पहले आरबीआई से बैंकिंग लाइसेंस मिलने के बाद यह देश की बैंक में तब्दील होने वाली पहली एनबीएफसी कंपनी बनी।
Best Share Market News, Click Here To Get More News - Stock Market tips, for 2 Days Free Trial give a missed call @9424346629 and Get Share Market Services.
Comments
Post a Comment