सहायक इकाई में पूरी हिस्सेदारी बेचने से जी मीडिया (Zee Media) के शेयर में बढ़त
भारतीय समाचार मीडिया कंपनी जी मीडिया (Zee Media) के शेयर में करीब 2% की मजबूती आयी है।
जी मीडिया ने अपनी सहायक इकाई ईजेड-मॉल ऑनलाइन (Ez-Mall Online) में पूरी हिस्सेदारी (1 रुपये प्रति वाले 4 करोड़ शेयर) 8.60 करोड़ रुपये में ऑल्टिलिस टेक्नोलॉजीज (Altilis Technologies) को बेच दी है। जी मीडिया ने ईजेड-मॉल के वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचरों में 21.50 करोड़ रुपये के निवेश को इसके इतने ही मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों में बदलने की भी मंजूरी दे दी है। 28 जून को किये गये सौदे के 7 कार्यकारी दिनों के अंदर पूरा होने की उम्मीद है, जिसके लिए किसी समझौते की जरूरत नहीं है।
उधर बीएसई में जी मीडिया का शेयर 24.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 25.05 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 26.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद 12.20 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.50 रुपये या 2.02% की मजबूती के साथ 25.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं।
Two days Free Trial and best services packages for dealing in Stock market click here to get >> Share Market Tips By Ripples Advisory Give a Missed call @9644405056
जी मीडिया ने अपनी सहायक इकाई ईजेड-मॉल ऑनलाइन (Ez-Mall Online) में पूरी हिस्सेदारी (1 रुपये प्रति वाले 4 करोड़ शेयर) 8.60 करोड़ रुपये में ऑल्टिलिस टेक्नोलॉजीज (Altilis Technologies) को बेच दी है। जी मीडिया ने ईजेड-मॉल के वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचरों में 21.50 करोड़ रुपये के निवेश को इसके इतने ही मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों में बदलने की भी मंजूरी दे दी है। 28 जून को किये गये सौदे के 7 कार्यकारी दिनों के अंदर पूरा होने की उम्मीद है, जिसके लिए किसी समझौते की जरूरत नहीं है।
Comments
Post a Comment