अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, डाओ 19000 के पार


अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी है। डाओ और एसएंडपी 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए है। डाओ जोंस पहली बार 19000 के पार चला गया है। दरअसल ट्रंप की जीत के बाद बाजार को लग रहा है कि कॉरपोरेट टैक्स में कटौती होगी और ट्रंप सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ाएगी। ट्रंप के जीतने के बाद डाओ जोंस में 4.5 फीसदी का उछाल आ चुका है।

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 68.96 अंक यानी 0.36 फीसदी बढ़कर 19,152.14 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 8.63 अंक यानी 0.4 फीसदी बढ़कर 2,213.35 पर और नैस्डेक 18.24 अंक यानी 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ 5,398.92 पर बंद हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

Daily equity Market By Ripplesadvisory Report 16-Aug-2016

Dollar, Bond Yields Extend Gains after Yellen Remarks

Jeera Update Update