बीपीसीएल का मुनाफा 10.6% घटा, आय 13.9% घटी

वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बीपीसीएल का मुनाफा 10.6 फीसदी घटकर 2549 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में बीपीसीएल का मुनाफा 2853 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बीपीसीएल की आय 13.9 फीसदी घटकर 44,197 करोड़ रुपये पर रही है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में बीपीसीएल की आय 51346 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बीपीसीएल का एबिटडा 4496 करोड़ रुपये से घटकर 3490 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बीपीसीएल का एबिटडा मार्जिन 8.8 फीसदी से घटकर 7.9 फीसदी रहा है।

बीपीसीएल के बोर्ड ने 1 पर 1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने और 15 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है।


For More Information Visit Us :- www.ripplesadvisory.com And Call Us :- 9827808090

Comments

Popular posts from this blog

Daily equity Market By Ripplesadvisory Report 16-Aug-2016

Axis Bank agrees to buy to payments wallet provider FreeCharge for $60 million

Axis Bank Declines after Reporting Tepid Q4 Results