बेस मेटल में नरमी का रुझान
बेस मेटल की कीमतें नरम रुझान के साथ सीमित दायरे में रह सकती हैं। जुलाई में चीन मैनुफैक्चरिंग वृद्धि दर अनुमान से कम रही है, क्योंकि अमेरिका के साथ व्यापार को लेकर विवाद के कारण चीन का फैक्ट्री उत्पादन प्रभावित हुआ है। जुलाई में चीन का मैनुफैक्चिरिंग पीएमआई जून के 51.5 की तुलना में 51.2 रहा है। जुलाई में चीन मैनुफैक्चरिंग वृद्धि दर के अनुमान से कम रहने और डॉलर के मजबूत होने के कारण लंदन में जिंक की कीमतों में कल गिरावट हुई है। इस बीच तांबें की कीमतों को 421 रुपये पर सहारा और 429 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। विश्व की सबसे बड़ी तांबा खदान चिलि की इस्कॉन्डीडा तांबा खदान के श्रमिकों ने कम्पनी बीएचपी बिलिटन द्वारा वेतन और बोनस से बढ़ोतरी के अंतिम प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिससे खदान में हड़ताल की संभावना बढ़ गयी हैं। उधर जिंक की कीमतों को 180 रुपये के नजदीक बाधा और 175 रुपये के स्तर पर सहारा, लेड की कीमतों को 146 रुपये के करीब सहारा और 150 रुपये के नजदीक बाधा, निकल की कीमतों को 940 रुपये के नजदीक सहारा और 960 रुपये के स्तर पर अड़चन, एल्युमीनियम की कीमतों को 141 रुपये के स्...