बीएसएनएल के उपभोक्ता का मोबाइल बन जाएगा एटीएम

Get us on http://www.ripplesadvisory.com click here, more and for Two days Free Trial drop your missed call on -9303093093.

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव के मुताबिक, बीएसएनएल के उपभोक्ता मोबाइल का उपयोग एटीएम की तरह कर सकेंगे। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अनुबंध हुआ है। मध्यप्रदेश में भी यह सेवा एक जनवरी, 2017 से शुरू हो जाएगी। प्रदेश की राजधानी में चल रहे संतृप्ति मेला में हिस्सा लेने आए श्रीवास्तव ने रविवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि बीएसएनएल और स्टेट बैंक के साथ हुए अनुबंध के अनुसार बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को मोबीकेश नामक एप डाउन लोड करना होगा। इस एप के माध्यम से उपभोक्ता को पंजीयन कराना होगा। 


 श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को नगदी उपलब्ध कराने के लिए फ्रेंचाइजी और रिटेलर को अधिकृत किया जाएगा। उपभोक्ता इन स्थानों पर जाकर अपने मोबाइल में उपलब्ध राशि में से आवश्यक राशि की निकासी कर सकेंगे। साथ ही कैशलेस भुगतान भी कर सकेंगे। इसके अलावा उपभोक्ता कैशलेस अपने बिल का भुगतान भी कर सकेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Daily equity Market By Ripplesadvisory Report 16-Aug-2016

सकारात्मक वैश्विक रुझानों के सहारे बाजार में मजबूती, निफ्टी 10,900 के ऊपर

11-year data suggests bears control D-Street in September; can bulls defy odds?