कैसे रहेंगे एचडीएफसी बैंक, एसीसी के नतीजे

For more Live Premium Stock Future Visit Us:-http://ripplesadvisory.com/premium-stock-future-.php or Get Free Trials Just Call @96-44-40-50-56.

आज नतीजों के लिहाज से बेहद अहम दिन है। कल एसीसी और एचडीएफसी बैंक के नतीजे आएंगे। कैसे रह सकते हैं ये नतीजे आइए जानते हैं -

एचडीएफसी बैंक
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 17.6 फीसदी बढ़कर 3966.6 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 3374 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 16.5 फीसदी बढ़कर 8684.4 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 7453 करोड़ रुपये रही थी।

एसीसी
साल 2017 की पहली तिमाही में एसीसी का मुनाफा 31 फीसदी घटकर 155 करोड़ रुपये रह सकता है। साल 2016 की पहली तिमाही में एसीसी का मुनाफा 223.5 करोड़ रुपये रहा था।

साल 2017 की पहली तिमाही में एसीसी की आय 2 फीसदी बढ़कर 3055 करोड़ रुपये रह सकती है। साल 2016 की पहली तिमाही में एसीसी की आय 2990 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एसीसी का ऑपरेटिंग मुनाफा 433.9 करोड़ रुपये से घटकर 335 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एसीसी का ऑपरेटिंग मार्जिन 14.5 फीसदी से घटकर 11 फीसदी रहने का अनुमान है।

Comments

Popular posts from this blog

Daily equity Market By Ripplesadvisory Report 16-Aug-2016

सकारात्मक वैश्विक रुझानों के सहारे बाजार में मजबूती, निफ्टी 10,900 के ऊपर

11-year data suggests bears control D-Street in September; can bulls defy odds?