कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

डॉलर में उछाल से सोने में गिरावट और बढ़ गई है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1180 डॉलर के भी नीचे आ गया है। करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। हालांकि चांदी में निचले स्तर से हल्की रिकवरी आई है। लेकिन बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। इस बीच कच्चे तेल में भी दबाव दिख रहा है। ब्रेंट लगातार 49 डॉलर के नीचे बना हुआ है। अगले हफ्ते विएना में ओपेक की बैठक है। माना ये जा रहा है कि प्रोडक्शन कटौती पर फैसला हो सकता है। हालांकि नॉन ओपेक देशों में रूस की भूमिका को लेकर पूरे बाजार में संदेह बना हुआ है।

शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com/free-trial.php

वहीं बेस मेटल में आज भी तेजी आई है और लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक का दाम 8 साल के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया है। कॉपर में भी करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। एग्री कमोडिटी में ग्लोबल मार्केट में सोयाबीन की कीमतों में तेजी जारी है और कल घरेलू बाजार में सोयाबीन करीब 2 फीसदी उछलकर बंद हुआ था। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी आई है।

कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 3280, स्टॉपलॉस - 3220 और लक्ष्य - 3380.

सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 28800, स्टॉपलॉस - 29000 और लक्ष्य - 28400.

ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 3180-3190, स्टॉपलॉस - 3130 और लक्ष्य - 3340/3350.

जीरा एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 18180-18230, स्टॉपलॉस - 17900 और लक्ष्य - 18600/18650.

Comments

Popular posts from this blog

Daily equity Market By Ripplesadvisory Report 16-Aug-2016

सकारात्मक वैश्विक रुझानों के सहारे बाजार में मजबूती, निफ्टी 10,900 के ऊपर

11-year data suggests bears control D-Street in September; can bulls defy odds?